ब्रेंट क्रूड 77.65 डॉलर के भाव पर
इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड में एक बार फिर तेजी दिख रही है। ब्रेंट क्रूड की कीमतें बढ़कर 77.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं। पिछले 5 दिनों में कीमतों में करीब 3 डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि ओपेक देशों ने क्रूड प्रोडक्शन बढ़ाने पर सहमति जता दी है, लेकिन फैसले को लागू करने को लेकर मार्केट में संशय बना हुआ है। वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की सप्लाई टाइट है, दूसरी ओर यूएस ने चीन और भारत जैसे इंपोर्टर देशों से ईरान से तेल न खरीदने को कहा है। इससे क्रूड को लेकर सेंटीमेंट बदल गए हैं। 7249938989 9719002865 पेक के सप्लाई बढ़ाने के फैसले से जहां शनिवार को क्रूड की कीमतें बढ़कर 75.55 डॉलर प्रति बैरल तक चली गई थीं, वहीं, क्रूड 1.45 डॉलर प्रति बैरल सस्ता होकर 74.10 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्रूड की सप्लाई को बढ़ाने के फैसले को जैसे जैसे अमल में लाया जाएगा, कीमतें नीचे आएंगी। इस वजह से साल 2018 में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नरमी बनी रहने की उम्मीद है।