रुपए में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट, पहली बार 69 प्रति डॉलर के पार

क्रूड की कीमतों में बढ़ोत्तरी से करंट अकाउंट डेफिसिट और महंगाई बढ़ने की आशंकाओं का असर रुपए पर दिख रहा है।  गुरूवार को रुपए में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट रही और रुपया कारोबार के दौरान पहली बार 69 प्रति डॉलर का स्तर भी पार कर गया। वहीं, कारोबार के शुरू में यह 28 पैसे कमजोर होकर 68.89 प्रति डॉलर पर खुला। इसके पहले 28 अगस्त, 2013 को रुपए ने प्रति डॉलर 68.80 का लाइफटाइम लो टच किया था। एक्सपर्ट्स आशंका जता रहे हैं कि आज के कारोबार में रुपए की क्लोजिंग 69 प्रति डॉलर के पार हो सकती है। बुधवार को रुपया अपने 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था। कारोबार के दौरान रुपया 37 पैसे कमजोर होकर प्रति डॉलर 68.61 के स्तर पर बंद हुआ।
www.mcxgoldstar.com
7249938989

इस साल 7% से ज्यादा कमजोर हो चुका है रुपया 
रुपए ने बीते साल डॉलर की तुलना में 5.96 फीसदी की मजबूती दर्ज की थी, जो अब 2018 की शुरुआत से लगातार कमजोर हो रहा है। इस साल अभी तक रुपया लगभग 7 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। इससे पहले रुपए ने 28 अगस्त, 2013 को 68.80 का लाइफटाइम लो टच किया था।

Comments

Popular posts from this blog